MMS Scandal : मोहाली कांड में एक और शख्स की तलाश, Video के लिए युवती को करता था ब्लैकमेल | Nation One
MMS Scandal : मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सामने आए एमएमएस कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक चौथा शख्स भी है जोकि युवती को ब्लैकमेल कर रहा था।
हालांकि उसे अभी गिरफ्तार करना बाकी है, जिसकी धरपकड़ के लिए एक टीम को भेजा गया है। इसके अलावा युवती अपने बॉयफ्रेंड सन्नी को जो वीडियो भेजती थी, उस वीडियो को सन्नी एक डिवाइस में स्टोर करता था। सन्नी से वह डिवाइस रिक्वर कर ली गई है और उसको फोरेंसिक टीम को भेज दिया गया है।
MMS Scandal : आरोपियों से पूछताछ चल रही है
इस मामले में गिरफ्तार छात्रा और दो युवकों को कल अदालत में पेश किया गया था। जहां से तीनों को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
SIT टीम रिमांड के बाद से ही मामले की जांच में जुट गई है और कल शाम से आरोपियों से पूछताछ चल रही है। कल SIT की टीम, इस मामले से जुड़े एक कैम्पस में भी गई थी।
बताते चलें कि अब इस मामले के तार मुंबई और गुजरात से भी जुड़े हुए मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपों की जांच के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जिसकी सभी सदस्य महिला हैं।
MMS Scandal : सोशल मीडिया पर लीक
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार छात्रा ने अपने 23 वर्षीय “प्रेमी” के साथ केवल अपना एक वीडियो साझा किया तथा किसी अन्य छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी उन खबरों को “गलत और निराधार” बताकर खारिज किया था जिनमें दावा किया गया था कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए जो सोशल मीडिया पर लीक किए गए और छात्राओं ने प्रकरण के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।
Also Read : Uttarakhand रोडवेज को यूपी से मिले 100 करोड़ रुपए, CM धामी नें CM योगी को कहा धन्यवाद | Nation One