डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर भड़के विधायक, सीएमओ तलब

जिला चिकित्सालय पौड़ी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर विधायक भड़क गए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को तलब कर नियुक्त डॉक्टरों को लेकर जानकारी मांगी। चिकित्सालय में नियुक्त डॉक्टरों के सापेक्ष उपस्थिति न्यून होने पर विधायक ने सीएमओ को सीएमएस से स्पष्टीकरण लिए जाने के साथ-साथ डॉक्टरों के नियमित सेवा दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

17 पदों में से 6 डॉक्टर ही सेवारत हैं

शनिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी में विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को बुलाया। अधीक्षक के नहीं होने पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. आरएस राणा को तलब किया। डॉ. राणा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के 21 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 17 पदों पर डॉक्टर नियुक्त हैं, लेकिन चिकित्सालय में 6 डॉक्टर ही सेवारत हैं।

वह अन्य डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए। इस पर विधायक मुकेश कोली ने कहा कि सरकार चिकित्सालय में सुविधाएं दिए जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विधायक ने चिकित्सालय में गुलदार के हमले में घायल महिला बीरा देवी को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की।

प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल से वन्य जीव अधिनियम के तहत सहयोग दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को महिला के उपचार में किसी तरह की कोताही ना बरते जाने की बात कही। इस अवसर पर डा. यूएस कंडवाल, विधायक प्रतिनिधि जगत किशोर बड़थ्वाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *