उत्तराखंड स्टार्टअप यात्रा के तहत बीटीकेआईटी संस्थान में बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वरोजगार, इंडस्ट्री सेटअप समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई। रविवार को संस्थान में आयोजित बूट कैंप का शुभारंभ यूपीइएस देहरादून के डीन डा. एके निगम ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उद्योग केंद्र महाप्रबंधक दीपक मुरारी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम, इंडस्ट्री सेटअप सहित विभिन्न योजनाओं में 25 लाख तक का लोन केवल 25 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जाने के बारे में बताया। विधायक महेश नेगी ने स्टार्टअप यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप योजना में कड़ी से कड़ी मिलाकर जुड़ने की बात कही।
फीस चुकाने में असमर्थ छात्रों की संस्थान भरेगा फीस
इस दौरान संस्थान निदेशक प्रो. आरके सिंह ने कहा कि संस्थान के कुछ छात्र-छात्राओं ने पूर्व में ही स्टार्टअप प्रोजेक्ट में रजिस्ट्रेशन किया है। वे छात्र फीस चुकाने में असमर्थ हैं, ऐसे छात्रों की फीस संस्थान भरेगा। यूपीइएस के नितेश कौशिक ने कंपनी के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बीटीकेआईटी के छात्रों ने लोन देने की प्रक्रिया में शिथिलता लाने की बात कही। जिससे मध्यम वर्ग के छात्र भी इसका लाभ उठा सकें। इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राएं व अन्य लोग मौजूद रहे।