किसानों के हक़ के लिए कोर्ट जायेंगे विधायक महेश परमार-nation one
एमपी के उज्जैन में समिति प्रबंधकों के ढीले रवैए के चलते सैकड़ों किसानों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.. शाखा के समिति प्रबंधकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते आज सैकड़ों किसान जिला सहकारी बैंक पहुंचे..
वहीं इस दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश परमार भी जिला सहकारी बैंक पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से रूबरू होकर शाखा प्रबंधक से वन टू वन चर्चा की. किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधकों द्वारा बीमा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उन्हें संतोषजनक नहीं दी जाती है.. सैकड़ों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वंचित है जबकि बीमा कंपनी द्वारा इनका प्रीमियम भी काटा गया है.
प्रीमियम कटने के बावजूद सैकड़ों किसान रोज बैंक के चक्कर काटते हैं समिति प्रबंधकों द्वारा किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है.. उनका बीमा मिलेगा के नहीं यह भी किसानों को नहीं पता है ..आपको बता दे समिति प्रबंधकों की कार्यप्रणाली से खुद शाखा प्रबंधक भी परेशान हैं.. आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि वो मुंह दिखाई की रस्म की तरह आते हैं और चले जाते हैं.विधायक महेश परमार ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर किसानों का निराकरण नहीं हुआ तो प्रदेश स्तर पर मुद्दे को उठाया जाएगा.
उज्जैन से गोपाल अंजना की रिपोर्ट