बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती ने एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट किस और इशारा करता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘खेला होबे…. 29 विधायक रोहांगिया है, 21 कन्फर्म हो चुके है। 8 और के कन्फर्म होते ही टीएमसी की मान्यता 6 साल के लिए कम से कम खत्म..!। मिथुन चक्रवर्ती का यह ट्वीट बंगाल में बड़े सियासी फेरबदल की और इशारा कर रहा है।