मिथुन चक्रवर्ती ने किया ट्वीट, क्या बंगाल में होगा बड़ा सियासी फेरबदल | Nation One

बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती ने एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट किस और इशारा करता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘खेला होबे…. 29 विधायक रोहांगिया है, 21 कन्फर्म हो चुके है। 8 और के कन्फर्म होते ही टीएमसी की मान्यता 6 साल के लिए कम से कम खत्म..!। मिथुन चक्रवर्ती का यह ट्वीट बंगाल में बड़े सियासी फेरबदल की और इशारा कर रहा है।