Mithali Raj : मिताली राज ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास | Nation One
Mithali Raj : महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली ने 23 वर्षों तक क्रिकेट खेला। बुधवार को सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इतने सालों तक आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया। अब मैं अपने जीवन के दूसरी पारी की तरफ ध्यान दूंगी और इसके लिए भी आप सभी के प्यार और समर्थन की जरूरत होगी।
Mithali Raj : ब्लू जर्सी में अपने सेवा देनी शुरू
39 वर्षीय मिताली ने अपने भावुक संदेश में लिखा, मैंने एक छोटी सी लड़की के तौर पर ब्लू जर्सी में अपने सेवा देनी शुरू की थी। अपने देश के लिए खेलने से बड़ा सम्मान कुछ और नहीं हो सकता।
मेरी यात्रा उतार चढ़ाव से भरी हुई रही और हर एक इवेंट ने मुझे कुछ नया और अलग सिखाया। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे सुखद, चुनौतीपूर्ण और मजेदार साल रहे।
Mithali Raj : 7805 रन बनाए
मालूम हो कि मिताली ने भारत के लिए 232 वनडे खेले। इनमें 7805 रन बनाए। जिनमें सात शतक व 64 अर्द्धशतक शामिल हैं। 12 टेस्ट मैच में 699 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
इसी तरह 89 टी-20 मुकाबले खेली। 2364 रन बनाए, जिसमें 14 फिफ्टी है। भारत के लिए 155 वनडे मैच में कप्तानी की। इनमें 89 में जीत मिली जबकि 63 में हार का सामना करना पड़ा।
Also Read : World Record : NHAI के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र 105 घंटे में बना डाली 75 KM सड़क | Nation One