Missile Attack : सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल ने दागी मिसाइल, अब तक 15 की मौत | Nation One
Missile Attack : अभी सीरिया विनाशकारी भूकंप की जद से बाहर भी नहीं निकल पाया है। वहां पर हजारों नागरिकों की मौत का मंजर दुनिया ने देखा। सीरिया से एक नई खबर सामने आ रही है । भूकंप से प्रभावित सीरिया की राजधानी दमिश्क की एक इमारत पर इजरायल ने मिसाइल से हमला बोला है।
मिसाइल हमले की आवाज बहुत ही जोरदार थी। इस मिसाइल हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। ये हमला तड़के रविवार की सुबह हुआ। इजरायल की ओर से हमले के संबंध में कोई तत्काल बयान नहीं आया है।
Missile Attack : शुक्रवार को भी हुआ था हमला
सीरिया में बीते शुक्रवार को एक बड़े आतंकी हमले में 53 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस हमले को इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है। शुक्रवार को सीरिया के अल-सोखना शहर में हुआ धमाका एक साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हमले में 46 आम नागरिक और सात सेना के जवान मारे गए थे। इस हमले में दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे पहले भी नए साल पर भी इजरायल ने सीरिया पर हवाई हमला बोला था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नए साल पर तड़के इजरायल की तरफ से सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मिसाइलें दागी गईं। इस हवाई हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस हमले से एयरपोर्ट को फाफी नुकसान हुआ।
Missile Attack : दोनों देशों के बीच है ये विवाद
इजरायल और सीरिया के बीच विवाद बहुत समय से चलता आ रहा है। इस विवाद के पीछ की वजह वजह गोलान हाइट्स का इलाका है। इस इलाके को गोलान पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह क्षेत्र कभी सीरिया का था। वहीं 1967 में अरब देशों के साथ हुई लड़ाई के बाद इजरायल ने इस जगह पर अपना कब्जा जमा लिया।
मौजूदा समय में इजरायल इस जगह पर करीब 317 मिलियन डॉलर खर्च कर रहा है। इस इलाके को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी के संबंध में बार-बार इजरायल सीरिया पर हवाई हमले करते रहता है।
Also Read : IAF : पाकिस्तान में गलती से दागी गई Brahmos Missile, वायुसेना के तीन अधिकारी बर्खास्त | Nation One