जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरिफ्तार कर लिया है। वही आरोपी ट्रक ड्राइवर ग्राम शंकर पूरी जिला बलिया उतर प्रदेश का बताया जा रहा है गिरिफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिक लड़की अपने घर जा रही थी की अचानक रास्ते मे लड़की को देख ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोक उससे पामगढ़ घुमाकर लाने की बात बोलकर उससे ट्रक में बैठा लिया। वही पहले से थोड़ी जान पहचान होने के कारण नाबालिक ट्रक में बैठ गयी, जिसके बाद आगे जाकर पकरिया मोड़ के पास आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए शीशे में कंबल लगा कर नाबालिक से दुष्कर्म किया और उससे छोड़ कर चला गया।
जिसके बाद नाबालिक लड़की ने परिजनों के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वही रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लेते हुए वही पुलिस ने आरोपी को लाफार्ज सीमेंट के पास से गिरिफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
जांजगीर चांपा, छत्तिसगढ से दीपक यादव की रिपोर्ट