दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, तेज धूप के बाद छाए बादल, बूंदाबांदी शुरू
दिल्ली: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। वही इसी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। वही आज सुबह से खिली तेज धूप के बाद दोपहर होते-होते दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज भी बदल गया है। वही इस वक्त आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी में भी मौसम ने अचानक बदली करवट, कई इलाकों में बारिश और ओलवृष्टि के आसार
वही राजधानी दिल्ली में भी पिछले कई दिनों से ठंड ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जहां दिन में धूप खिल रही है तो वही इसी के साथ सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं के कारण मौसम में ठंड बनी हुई थी लेकिन सोमवार सुबह की तेज धूप ने मौसम में गरमी ला दी थी। हालांकि अब मौसम बदल रहा है और बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जिससे ठंड ने एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है।