मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 48 घंटे इन जिलों में बरसेगी आसमानी आफत…
देहरादून: कई दिनों से बारिश की मार झेल रहे उत्तराखंड पर एक बार फिर से अगले 48 घंटे भारी पड़ सकते है। यह बारिश अब थमने का नाम ही नही ले रही है। बता दे कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटे उत्तराखंड के पर भारी पड़ सकते है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो तक राजधानी सहित आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वही गढ़वाल के अधिकांश जिलों में बीते दो दिन लगातार बारिश ने लगातार अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही कुमाऊ में भी बारिश का कहर लगातार जारी है।
यह भी पढ़े:पौड़ी में बारिश ने मचाई तबाही,दो मकान हुए ध्वस्त…
बता दे कि मौसम विभाग ने गढ़वाल के पौड़ी,रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और देहरादून में अगले 48 घंटो तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। और इसके साथ ही कुमाउं में भी नैनीताल, चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से भारी पड़ सकते हैं। लगातार हो रही इस बारिश से जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।