देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है,जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित हो गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही “है। वही इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड अगले 48 घंटो तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश की चेतावनी को”देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 और 25 अगस्त को छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन इकाई को सतर्क रहने के लिए कहा है। अगले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढे़: ऋषिकेश: दो बहनों से रेप के बाद हत्या करने वाले दरिंदे को अदालत ने सुनाई सजा-ए-मौत…
मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान एक दिन में 204 एमएम बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन “बारिश जारी रहेगी। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है।”वहीं, हेमकुंड समेत चारों धामों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मौमस विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 अगस्त को कुछ देर मौसम खुल सकता है।