भारत में मर्सिडीज़ करेगी दो शानदार कारों की लांचिंग
जालंधर
लग्जरी सुपरकार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो नई टू-सीटर स्पोट् र्स कारों जीटी रोडस्टार और जीटी आर को 21 अगस्त को लांच करेगी। कंपनी के मुताबिक मर्सिडीज़-एएमजी जीटी आर स्टैंडर्ड मर्सिडीज़-एएमजी जीटी का हार्डकोर वर्जन है। इसमें 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 585 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे महज 3.6 सेकंड का समय लगेगा। इसमें भी 4.0 लीटर का वी8 इंजन और 476 पीएस की पावर और 630 एनएम का टॉर्क मिलेगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.0 सेकंड का समय लगेगा। वहीं इसकी कीमत करीब 2.7 करोड़ रूपए के आसपास होगी। कंपनी सूत्रों के मुताबिक इनकी कीमत करीब 3 करोड़ रूपये के आसपास होगी।