एक दिवसीय CAA/NRC विरोध में धरना प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली के हर गली कूचो के संवैधानिक दायरे में बनेगा शाहीनबाग। रेहाना सिद्दीकी संविधान रचयिता डॉ.भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र शासकीय अर्धशासकीय कार्यालय में अनिवार्य हो। सीएए एनआरसी व अन्य मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार की राष्ट्रीय प्रवक्ता रेहाना सिद्दीकी सैकड़ों महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर शाहीन बाग बनाया।
भीमआर्मी मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी कई संगठनों ने नागरिकता संशोधन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर वक्ताओं ने नागरिकता संसोधन को देशहित में न होकर देश विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून वापस किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय जनगणना पुराने प्रारूप अनुसार कराया जाए। देश में एक समान शिक्षा अस्पताल की लचर व्यवस्था दुरुस्त हेतु व इंडियन लायर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता हुसैन हसन सिद्दीकी एडवोकेट ने प्रशासन से अनुरोध किया की संविधान के रचयिता डॉ.भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र को शासकीय अर्धशासकीय कार्यालय में अनिवार्य करें। उक्त मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट