आजमगढ़ को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन
आजमगढ़ को देवस्थली तीर्थ स्थल पर्यटन स्थल घोषित कर जनपद को विकास के रास्ते पर लाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। और कहां की विगत 5 वर्षों से लगातार आजमगढ़ की विश्व विख्यात तपोस्थली देवस्थली को लेकर पर्यटन स्थल की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
पूरे भारत में छोटे-छोटे स्थानों को भी तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है। फिर हमारे जनपद में तीर्थ स्थल थी। क्यों अनदेखी की जा रही है? आजमगढ़ में पार्टी का जनाधार घटता जा रहा है। उसका सिर्फ एक मात्र विकल्प है कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आजमगढ़ को पर्यटन स्थल घोषित कर आजमगढ़ के लोगों को विकास के रास्ते पर ले जाएं। जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया ने अपने सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कहां की आजमगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाएं।
रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़