भारत-चीन के बीच कल फिर होगी बैठक, सीमा विवाद पर बनेगी आगे की रणनीति | Nation One

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच कल फिर बैठक हो सकती है। शुक्रवार को सीमा मामलों पर वर्किंग मेकैनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड कॉर्डिनेशन (डब्लूएमसीसी) की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बात  की जानकारी सूत्रों से पता चली है।

बता दें की बिते दिनों चीनी सेना पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में कुछ किलोमीटर पीछे हट गई है। वहीं भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध अब धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है।

वहीं भारत के रक्षा सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत चीन पर कड़ी नजर रखेगा कि वह 30 जून को सैन्य कमांडरों के बीच हुई बैठक के फैसलो पर कायम रहता है या नहीं।

बातचीत में शामिल सूत्रों के अनुसार चीन की सेना ने पीपी14, पीपी15 और पीपी17ए के क्षेत्रों से पीछे हटना शुरू कर दिया है। वही पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर चीनी सेना फिंगर फोर पर तीन प्वाइंट से पीछे हट गई है।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट