मेरठ: एसपी के वायरल वीडियो पर एडीजी की सफाई, बताया साजिश का हिस्सा

मेरठ में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है।

जहां प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सवाल खड़ा किया है।

तो वहीं एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले उपद्रवियों को हमने वहां से भगाया।

उधर, एडीजी प्रशांत कुमार कहना है कि पुलिसकर्मियों की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई।

वहीं मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने भी एसपी का बचाव करते हुए कहा है कि वायरल हुई वीडियो बीते 20 दिसंबर को मेरठ शहर में हुए उपद्रव के बाद की है।

उन्होंने बताया कि इसमें तथ्य यह है कि वहां भारत विरोधी एवं पड़ोसी देश जिंदाबाद के नारे लग रहे थे और कुछ लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के आपत्त्तिजनक पर्चे बांट रहे थे।