अस्पताल से ही दवा उपलब्ध हो मरीजों को बाहर से दवा ना लिखें डॉक्टरः कुमाऊं आयुक्त
कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को शीघ्र 10 दिनों के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। बुधवार को कुमाऊं कमिशनर ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए स्थापित पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने शुल्क विवरण एंव अन्य जानकारियों जो कागज में अंकित की गई थी। उसमें कागज को फटा हुआ पाया। उन्होंने उसे तुरंत हटाते हुए स्पष्ट रूप से निर्धारित शुल्क राशि और अन्य जानकारियां अंकित करने के निर्देश दिए।
विभिन्न योजनाओं की लगाए फलैक्सी बोर्ड एवं होर्डिंग
उन्होंने जिला अस्पताल में गलत तरीके से लगाए गए फलैक्सी बोर्ड एवं होर्डिंग पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने पीएमएस को एक स्थान का चयन कर वहीं विभिन्न योजनाओं की फलैक्सी बोर्ड एवं होर्डिंग लगाए ताकि लोगों को एक ही स्थान पर इससे जानकारियां मिल सकें। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त ने चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ प्रतिदिन आने वाले मरीजों को जानकारी ली।
इस दौरान पीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 400 मरीजों की ओपीडी होती है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर से दवा न लिखे, उन्हें अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने हेल्प डेस्क में तैनात कर्मियों को पैरामेडिकल स्टाफ और परामर्श दाताओ से वार्ता कर उन्हें सुझाव दिए।