देहरादूनः मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए लेकिन, वेबसाइट हैंग होने की वजह से उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. थोड़ी-थोड़ी देर के लिए वेबसाइट खुलती रही और बंद होती रही. खबर लिखे जाने तक देहरादून के उज्जवल चौधरी 680 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज थे.
देहरादून के उज्जवल चौधरी ने परीक्षा में 720 में से 680 अंक, रंजन कुमार शर्मा ने 649, अवीशा गहलोत ने 626, शंकर सैनी ने 618, मीनाक्षी ने 610 , रितिका वर्मा ने 604, तमन्ना मंसूरी ने 602, साक्षी ने 570, वर्तिका, शानू मलिक ने 566 और मोहित पाल ने 526 अंक हासिल किए थे. नतीजे जारी होने का सिलसिला देर रात तक जारी था.
देखा जाए तो मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस साल कटऑफ काफी ऊपर गई है. इसके ऊपर जाने के पीछे उम्मीदवारों की ज्यादा संख्या और आसान पेपर को माना जा रहा है. नीट में इस साल जिन उम्मीदवारों ने 720 में से 147 तक अंक हासिल किए हैं, वह क्वालिफाई हो गए हैं. पिछले साल यह आंकड़ा 134 और इससे पूर्व के वर्ष में 119 अंक था.
पिछले तीन साल की कटऑफ पर नजर
श्रेणी 2020 2019 2018
जनरल 720-147 701-134 691-119
एससी/एसटी/ओबीसी 146-113 133-107 118-107
जनरल दिव्यांग 146-129 133-120 118-107
एससी/एसटी/ ओबीसी दिव्यांग 128-113 119-107 106-96
दून मेडिकल कॉलेज में पिछले साल एमबीबीएस की कटऑफ थी सबसे नीचे
प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से दून मेडिकल कॉलेज में कटऑफ पिछले साल सबसे नीचे रही थी. नीट के स्कोर पर हुए दाखिलों में निजी कॉलेजों में एसजीआरआर पीजी कॉलेज में कटऑफ सबसे नीचे रही थी. इस साल भी विशेषज्ञ 530 से 540 अंकों तक एमबीबीएस की सीट मिलने का अनुमान जता रहे हैं.
एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि अब रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू की जाएंगी. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
2019 में इतने कालेज में इतने अंकों तक मिली थी सीट
दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
जनरल-526
ईडब्ल्यूएस-476
ओबीसी-503
एससी-356
एसटी-404
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
जनरल-545
ईडब्ल्यूएस-481
ओबीसी-521
एससी-377
एसटी-420
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर
जनरल-535
ईडब्ल्यूएस-522
ओबीसी-514
एससी-381
एसटी-411
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट
जनरल-441
ओबीसी-217
एससी-111
एसटी-361