MDDA द्वारा अवैध निर्माण को लेकर बड़ी करवाई, पढ़े पूरी खबर | Nation One
MDDA देहरादून द्वारा दो जगहों पर अवैध निर्माण को लेकर बड़ी करवाई की गयी है। बता दे की करवाई के तहत देहरादून के नथुआवला स्तिथ भारत सिंह एन्क्लेव में एयरटेल मोबाइल टावर को अवैध निर्माण के चलते सील कर दिया गया है।
वही देहरादून के ही नेहरू ग्राम में स्व जय किशन के घर को भी अवैध निर्माण के चलते सील कर दिया गया है। साथ ही MDDA द्वारा लोगो को यह भी बताया गया है की अगर कही भी कोई अवैध निर्माण करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।