उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कॉलोनियों और परिसंपत्तियों के हस्तांतरण की कार्रवाई भी 17 अगस्त 2019 के आदेश के क्रम में की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड की स्थापना को 20 साल हो चुके हैं।
उत्तराखंड आवास विकास परिषद का गठन भी किया गया, मगर कार्मिकों के अभाव में सब कुछ ठंडे बस्ते में रहा।
उत्तर प्रदेश आवास विकास कॉलोनियों में अनदेखी के चलते अभी भी अवैध निर्माण का बोलबाला है।
अब उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) के अपर मुख्य प्रशासक ने पहल करते हुए आवास विकास की कॉलोनियों में सुनियोजित निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी है।
देहरादून में उत्तर प्रदेश आवास विकास की तीन कॉलोनी नेहरू कॉलोनी, इंदिरानगर, दून विहार (जाखन) और ऋषिकेश में वीरभद्र कॉलोनी है।