वाराणसी में पीएम मोदी को जिताने के लिए भाजपा मतदाताओं को दे रही है धमकी: मायावती
लखनऊ: चुनावी माहौल के बीच सत्ताधारियो और विपक्षियों का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर अभी भी जारी है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार सुबह मायावती ने अपने ट्टीटर हैंडल के जरिए मोदी को आड़े हाथो लिया।
यह भी पढ़ें: बेटी का इलाज करके घर लौैट रहे थे, लेकिन रास्ते में एक दर्दनाक हादसे ने ली सबकी जान
मायावती ने लिखा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में, वहां के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है, उससे वहां मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?
— Mayawati (@Mayawati) May 17, 2019