उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बसपा के समर्थन से दो लोकसभा सीटों पर सपा की शानदार जीत के एक दिन बाद चंडीगढ़ में आयोजित रैली में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से नए जोश के साथ काम करने का आह्वान किया। आरक्षण के मुद्दे पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भ्रम फैला रही है।
कार्यकर्ताओं को संबोधति करते हुए मायावती ने कहा जिस दिन राज्यसभा से इस्तीफा दिया, उसी दिन फैसला लिया कि अब पूरे देश में खासकर पिछड़े वर्गों, मजदूरों और किसानों को बीजेपी की गलत नितीयों के बारे मेें जाग्रत और तैयार करके पूंजीवादी पार्टियों को केंद्र और राज्य सरकारों में आने से रोकना होगा।
पंजाब में अपने दम पर पार्टी खड़ी करें नेता
चंडीगढ़ में मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पंजाब में नेता अपने दम पर पार्टी खड़ी करें। साथ ही उत्तर प्रदेश में भी किसी पद के लालच में न रहे। दलितों की बात करते हुए उन्होंने गुजरात के ऊना कांड और हैदराबाद के रोहित वैमुला मामले की भी बात की। अपने भाषण के दौरान मायावती ने कहा कि दलितों और मजदूरों को मिलकर पूंजीवादी पार्टियों को ताकत में आने से रोकना होगा।
गरीब, पिछड़ो और आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण जरूरी है। वे आगे कहती हैं कि बीएसपी ओबीसी आरक्षण के पक्ष में रही हैं। वही्ं बीजेपी ओबीसी के आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही हैं। अपने भाषण में वे बोलीं कि दलितों की बात ठीक से न रख पाने के कारण ही राज्य सभा से इस्तीफा दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी आरएसएस के एजेंडे को देश भर में फैलाने की कोशिश कर रही है।