जन्म से पिछड़ी जाति के होते मोदी तो आरएसएस कभी नहीं बनने देती पीएम: मायावती
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष तथा विपक्ष का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में बसपा की सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर ट्टीटर पर वार किया है। मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।
यह भी पढ़ें: छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को होंगे मतदान
इससे कुछ देर पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि इसके विपरीत, मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।
इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2019