कोरोना वायरस की दस्तक के बाद केमिस्ट शॉप पर नहीं मिल रहे मास्क

कोरोना वायरस की दिल्ली में दस्तक के बाद दिल्ली के कई इलाकों में केमिस्ट शॉप पर मास्क नहीं मिल रहे हैं। दिल्ली के जहांगीर पूरी की बात की जाए तो यहां पर 20 से ज्यादा केमिस्ट की शॉप है। जहांगीर पूरी के लोगों ने ज्यादातर दुकानों पर मास्क पता किए तो किसी भी दुकान पर लोगों को मास्क नहीं मिल रहे हैं। केमिस्ट शॉप चलाने वालों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि शुरुआत में यहां मास्क की बिक्री कम थी।

केमिस्ट शॉप चलाने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें आगे मार्केट में खुद मास्क नहीं मिल रहे हैं। बेचने के लिए मास्क बिल्कुल कम मात्रा में मिल रहे हैं और वह भी दुगुने से तीन गुने रेट पर मिल रहे हैं। तो हम मास्क लाकर कैसे बेचे।

दिल्ली के इलाकों में कॅरोना वायरस को देखते हुए मास्क की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। साथ ही इस इलाके में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां मिलने पर लोग मास्क खरीदने के लिए आ रहे हैं। अलग-अलग दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें मास्क ही नहीं मिल रहे।

अब जरूरत है सरकार इस कालाबाजारी पर भी ध्यान दें। साथ ही सरकार की तरफ से बीमारी से बचने के लिए किसी भी तरह के मास्क बाजार में उतारे जाने चाहिए ताकि मास्क की काला बाजारी भी रुके। लोगों की सुविधा के लिए मास्क की पूर्ति भी हो। यह इंतजाम भी सरकार को करने होंगे।

 

दिल्ली से राजीव तिवारी की रिपोर्ट