कोरोना वायरस के बचाव में हिंदू कल्याण महासभा द्वारा मास्क वितरण
आज दिनांक 5:03 2020 को भगवान टॉकीज चौराहे पर, हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में, इंडियन टाइगर रेसलर करण गोस्वामी युवा हिंदू कल्याण महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संग ले भगवान टॉकीज चौराहे पर भारत अपितु पूरे संसार में फैल रही महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु मास्क वितरण कार्यक्रम रखा गया।
सैकड़ों भाई-बहन बुजुर्गों को मास्क वितरण कर इस महामारी से अवगत कराकर इससे बचाव हेतु सजग रहने का संदेश दिया गया। मनोज अग्रवाल ने कहा कि संसार में महामारी भयंकर विकराल रूप ले चुकी है। इससे बचें और बचाएं मास्क पहनकर ही बाहर निकले। करण गोस्वामी ने कहा कि इस महामारी से अपने परिवार बस्ती कॉलोनी शहर देश को सजग रहकर बचाएं।
आगरा से राशिद हुसैन की रिपोर्ट