Masjid Loudspeaker Controversy : मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने का मामले तूल पकड़ता जा रहा है। राज ठाकरे और रूपा गांगुली के लाउडस्पीकर बंद की मांग को अरबपति मोहित कंबोज ने भी समर्थन दिया है। मोहित ने ट्वीट कर कहा कि- जिस किसी को भी मंदिर में लाउडस्पीकर लगवाना हो वो मुझसे मांग सकते हैं। मैं उन्हें मुफ्त में लाउडस्पीकर दूंगा।
बता दें कि मोहित कंबोज का नाम अरबपति बिजनेस में लिया जाता है। वह बीजेपी के नेता भी हैं। उन्होंने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उनका कहना है कि मंदिर में लगाने के लिए जिसको लाउडस्पीकर चाहिए वो मुझसे फ्री मांग सकता है। सभी हिंदू की आवाज एक होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा भी लगाया।
Masjid Loudspeaker Controversy : मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने की मांग
बता दें कि पहले राज ठाकरे और फिर रूपा गांगुली ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाना बंद नहीं हुआ तो वह मस्जिद के ही सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।
उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि- मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में आखिर क्यों बजाए जाते हैं? इसे जल्द से जल्द रोका जाए। अगर इसे नहीं रोका गया तो इससे भी अधिक तेज आवाज में हम हनुमान चालीसा बजाएंगे।
Masjid Loudspeaker Controversy : MNS कार्यालय में स्पीकर पर बजाया गया हनुमान चालीसा
बता दें कि इसके बाद ऐसा हुआ भी। एमएनएस कार्यालय में स्पीकर में लगातार हनुमान चालीसा बजाया भी गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे ने कहा कि- इस तरह के बयानों का उद्देश्य समाज को विभाजित करने के लिए है। शिवसेना के संजय राउत ने भी एमएनएस पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News : मंत्रियों से CM योगी लेंगे 100 दिन के काम का प्लान रिपोर्ट | Nation One