दिल्ली: मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपलुर वैगनआर कार नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ रिलॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस नई नवेली कार को 23 जनवरी को लॉन्च करेगी, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही वैगनआर की तस्वीरें और डिटेल लीक हो गई हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। नई कार के डिजाइन को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। बताया जा रहा था कि नई वैगनआर का लुक जापान में चल रही वैगनआर की तरह ही होगा, लेकिन लीक हुई तस्वीरों में नई वैगनआर कार जापन की WagonR से बिल्कुल अलग है।
नई वर्जन में कॉस्मैटिक बदलाव ज्यादा हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल चौड़ी और ज्यादा आकर्षक है। कार के हेडलैंप्स पहले के मुकाबले बड़े हैं। फॉग लाइट को भी अपग्रेड किया गया है। कार की लंबाई 3,655 mm, चौड़ाई 1,620 mm और ऊंचाई 1,675 mm होगी। इसका वीलबेस 2,435 mm इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नई वैगनआर कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है, ऑटे एक्सपर्ट इसकी कीमत करीब 4 से 6 लाख रुपए के बीच मानकर चल रहे हैं। नई WagonR का मुकाबला Hyundai की Santro से होगा।