यूपी के जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के कस्बा बबराला में दिन शुक्रवार को पुलवामा हमले को याद कर पुरुष व महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। सेना के सम्मान में भारी संख्या में लोगों ने शहरभर में कैंडल मार्च निकाला।
बबराला रेलवे स्टेशन से इन्द्रा चौंक तक कैंडल मार्च निकाला गया। आपको बता दें बीते वर्ष 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
दीपक यादव ने बताया बीते पुलवामा हमले के एक साल पूरे हो गये हैं. आज का दिन पुलवामा हमले की वजह से हमारे देश के लिए किसी काले दिन से ज्यादा नहीं हैं, उन्होने बताया कि आज के ही दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में भारत के 40 वीर जवान शहीद हुए थे. लोगों ने 14 फरवरी को याद कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर दीपक यादव,गोलू यादव अबनीस, पिंकी यादव ,सरोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट