मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने की खुदकुशी, कुछ दिनों से थे डिप्रेशन के शिकार | Nation One
जहां कुछ समय पहले बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फलैट में डिप्रेशन के कारण सुसाइड किया था, वही इस मामले की जांच चल रही है। वहीं बता दें कि एक मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने भी अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला। आशुतोष एक महीने पहले ही नांदेड़ आए थे। आशुतोष के अचानक चले जाने से उनके फैंस सदमे में हैं, वही मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष के निधन से शोक की लहर है। आशुतोष ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी साफ नहीं हो पाया है।
आशुतोष भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति हैं। आशुतोष ने ‘भाकर’ और ‘इचार ठरला पक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से डिप्रशेन में थे।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट