मड्रिड में पुरुषों के ‘चौड़ा’ होकर बैठने पर रोक
- महिला संगठन ने चलाया कैंपेन
मड्रिड
स्पेन की राजधानी मड्रिड में अब पुरुष पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैर फैलाकर नहीं बैठ सकते हैं। शहर के ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर ईएमटी ने बैठने की मुद्रा को लेकर कुछ साइन भी जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि मेट्रो में इस मुद्रा में न बैठें।
बता दें कि सार्वजनिक परिवहन में पुरुषों के फैलकर बैठने के खिलाफ स्पेन के महिला संगठन कैंपेन चला रहे थे। ईएमटी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ‘सार्वजनिक परिवहन सेवा में इस तरह से न बैठें जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। यह कदम ट्रांसपोर्ट यूजर्स को यह याद दिलाने के लिए उठाया गया है कि उन्हें नागरिक की जिम्मेदारी समझनी चाहिए और उन्हें अपने साथसफर कर रहे सभी लोगों के पर्सनल स्पेस का सम्मान करना चाहिए।’ हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस नियम का पालन नहीं करने वालों को कितनी सजा होगी या जुर्माना भरना होगा।
कुछ महीनों पहले मड्रिड के महिला संगठनों ने सार्वजनिक परिवहन में पुरुषों के पैर फैलाकर बैठने के खिलाफ एक कैंपेने शुरू किया था इसके तहत एक याचिका पर कई लोगों के हस्ताक्षर लिए गए। इस साल के शुरुआत में यह हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। महिला संगठन ने यह याचिका मड्रिड के मेयर और रीजनल प्रेजिडेंट को सौंपी। याचिका में कहा गया था, ‘कुछ पुरुष पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैर फैलाकर बैठते हैं और दूसरों की जगह भी घेर लेते हैं।’ इसी साल अप्रैल माह में सीयूपीपार्टी ने यह मुद्दा सरकार के स्तर पर उठाया। बता दें कि मड्रिड दूसरा शहर है जहां ‘मैनस्प्रेडिंग’ को रोका गया है। इससे पहले न्यू यॉर्प में साल 2014 में ही इसके खिलाफ कदम उठाए गए थे।