मनोज मुकुंद नरवाणे बने देश के 28वें सेनाध्यक्ष, जनरल बिपिन रावत कल संभालेंगे सीडीएस का पद

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय सेना के 28वें सेना प्रमुख बन गए हैं। उन्होंने जनरल बिपिन रावत की जगह ली है।

जनरल रावत ने लेफ्टिनेंट नरवाणे को बैटन सौंप दी है। इससे पहले सुबह जनरल रावत की विदाई के अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।

सेनाध्यक्ष पद से बेशक जनरल रावत आज सेनानिवृत्त हो गए हैं लेकिन वह कल देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस का पद संभालेंगे।