मनोहर पर्रिकर का आज होगा अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय लाया गया पार्थिव शरीर
गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का कल निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे राजनीति जगत तथा पूरे देश में शौक की लहर है। वही इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेद्र मोदी, राहुल गांधी अन्य नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। रविवार शाम 6.40 मिनट पर अंतिम सांस लेने के बाद उन्होने पूरी दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर, 63 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह घर से भाजपा कार्यालय से लाई गई है। इसके बाद इसे कला अकादमी में भी कुछ देर रखा जाएगा। शाम पांच बजे कैंपल स्थित एसएजी मैदान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पर्रिकर का एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे, उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया।