मनोहर पर्रिकर ने निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर कुछ यूं झलका दर्द

मनोहर पर्रकिर ने निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ट्टिटर पर कुछ यूं झलका दर्द

गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन होने के बाद पूरे देश में शौक की लहर है। वही इसी के साथ बॉलीवुड जगत में भी उनके निधन को लेकर मातम पसर गया है। वास्तव में एक सच्चे और ईमानतार नेता का दुनिया को अलविदा कहना समस्त राजनीति जगत को क्षति है। मनोहर पर्रिकर के निधन पर बॉलीवुड के महानेता अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक में एक नौजवान से लेकर बुर्जुग तक के रूप में दिखेंगे विवेक ओबेरॉय

अमिताभ बच्चन ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ” गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन। एक सौम्य और सरल स्वभाव वाले सम्मानित व्यक्ति ने अपनी गंभीर बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष किया। कुछ मौकों पर उनके साथ कुछ समय बिताया। एक मृदु मुस्कान हमेशा उनके चेहरे पर दिखती थी। उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।” अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर कर मनोहर पर्रिकर के साथ बिताए पलों को याद किया।