दून विवि में पहला दीक्षांत समारोह, मनोहर जोशी और नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि से नवाजा गया..

दून विवि में पहला दीक्षांत समारोह, मनोहर जोशी और नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि से नवाजा गया..

देहरादून: आज राजधानी देहरादून स्थित दून यूनिवर्सिटी में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी शिरकत की। बता दें कि दून यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में 44 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों गोल्ड मैडल से नवाजा गया। वही इस कार्यक्रम में मौजूद मनोहर जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज न गंगा साफ है और न ही संसद। जब मैं अल्मोड़ा से सांसद बना था, तब गंगा भी साफ थी और संसद भी।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में भी सुरक्षित नहीं हैं अब बेटियां…

वही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को डिलीट की मानद उपाधि से नवाजा गया। प्रख्यात शिक्षाविद् सांसद मुरली मनोहर जोशी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘2.0’, पहले दिन कर सकती है धमाकेदार कमाई!

जोशी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट भी की। इससे पूर्व उनके देहरादून पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, विधायक खजान दास और विधायक गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया।