वाराणसी: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराल इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में वह आज वारणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया। शनिवार की सुबह मनीषा बाबा के दरबार पहुंचीं और विधि-विधान से काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा के दरबार में पूजन करने के बाद फिल्म अभिनेत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचीं और मां भगवती का कुमकुम से पूजन-अर्चन किया। पूजन करने के बाद मन्दिर उप महंत शंकर पुरी ने उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया।
यह भी पढ़ें: गोंडा: ठंड से बचने के लिए बच्चे ने खुद को किया ओवन में कैद, जलकर हुई दर्दनाक मौत
उप महंत ने बताया कि मनीषा ने अपने स्वास्थ्य कामना के लिए पूजन किया। बताते चलें कि मनीषा कोइराला कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। दिसंबर 2012 में उन्होंने कैंसर को मात देते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की। सूत्रों की मानें तो मनीषा किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने बनारस पहुंची हैं। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने हाथ जोड़ सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा मनीषा कोइराला ने लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।