Manipur Violence : कुकी लोगों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन, अमित शाह से शांति बहाली की मांग | Nation One
Manipur Violence : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में तीन मई को हुए जातीय संघर्ष के बाद राज्य का दौरा किया था। इस बैठक के बाद उन्होंने यहां पर शांति बहाली की अपील की थी।
वहीं, आज मणिपुर राज्य के कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के जवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने से रोक दिया। दिल्ली पुलिस के द्वारा कहा गया यहां पर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन कुकी समुदाय के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया था, जो गृह मंत्री शाह से मिलना चाहते थे। हालांकि, चार प्रदर्शनकारियों को शाह के आवास में जाने की अनुमति दी गई है।
Manipur Violence : गृह मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन
गृह मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शाह ने कहा था कि राज्य में फिर से शांति बहाल हो जाएगी। इसी के संबंध में हम उनसे मुलाकात करना चाहते हैं।
साथ ही, कहा कि कुकी समाज के लोगों के खिलाफ भी राज्य की फोर्स कार्यवाही कर रही है। हम सभी गृह मंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने आए हैं। जिन लोग के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं, उनमें मणिपुर के कुकी, जोमी हमार और मिजो समुदाय के सदस्य शामिल हैं।
इन सभी की मांग हैं कि इनके परिवार के सदस्यों को ना मारा जाए। इसी वजह से यह लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, इन समुदाय के लोगों ने अपील की है कि सभी लोग इस आंदोलन में हिस्सेदारी दर्ज कराएं और हमारे समुदाय पर हो रहे अत्याचार को रोकने में साथ दें।
Also Read : Manipur Violence : कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील, सामान खरीदने घरों से निकले लोग | Nation One