तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी, मोदी कैबिनेट में जगह ना मिलने पर दिया ये जवाब
सुल्तानपुर: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भाजपा नेता मेनका गांधी अपने संसदीय सीट सुल्तानपुर तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची। इस दौरान सुल्तानपुर की जनता तथा बीजेपी के कार्यकर्तओं ने फूल, मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप प्रेमियों के लिए बुरी खबर, मैच से तीन दिन पहले ही चोटिल हुए विराट कोहली
वहीं इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह समाज के हर वर्ग का ध्यान रखकर विकास करेंगी और किसी से भी भेदभाव नहीं करेंगी। वहीं, कैबिनेट में जगह न मिलने के सवाल पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘इसका जवाब सुल्तानपुर की जनता से लीजिए।’ बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीलीभित से चुनाव लड़ने वाली मेनका गाँधी ने 2019 के चुनाव में बड़ी संख्या में जीत अपने नाम की। इस तरह वह आठवीं बार संसद पहुंचीं।