देहरादून
बारिश का मौसम हो और बच्चे इन्ज्वॉय न करें, ऐसे कभी हुआ है भला। बच्चे तो बारिश के इंतजार में रहते हैं। बुधवार को मानव भारती किड्स ने अपने निराले अंदाज में आकर्षक धुनों पर गीत, नृत्य से मानसून डे मनाया। रंग बिरंगे छाते लेकर निकले बच्चों ने अपनी प्यारी बरखा रानी के स्वागत में बारिश आई छम,छम, ऊपर छाता नीचे हम…गीत गाया और डांस किया।
हरे रंग की पोशाक पहनकर बारिश के लिए वेलकम सांग गाने वाले बच्चों ने संदेश दिया कि बारिश का मौसम धरती पर रहने वाले हर जीव के लिए गर्मी से राहत लेकर आता है। यह प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महोत्सव है। बारिश का सीजन मानसून धरती के श्रृंगार का समय है और अपनी धरती को हरियाली का आवरण पहनाएं। हम बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरती काे सजाएं और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद उठाएं। आओ हरियाली से अपने पर्यावरण की सुरक्षा करें। मानवभारती स्कूल के संगीत टीचर के निर्देशन में आकर्षक धुनों पर केजी क्लास के बच्चों ने कलरफुल छाते लेकर बारिश आई छम छम गीत गाया। इस शानदार प्रस्तुति का तालियों से स्वागत किया। केजी, फर्स्ट और सेकेंड क्लास के बच्चों ने इंगलिश सांग ड्रिप ड्राप रैन… के माध्यम से वर्षा की छोटी-छोटी बूंदों का जिक्र किया। इस गीत को आकर्षक धुन ने बेहतरीन बना दिया।
क्लास फर्स्ट और सेकेंड के बच्चों ने घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम… और अंत में बरसो रे मेघा गीत पर शानदार डांस किया। इस पर मुख्य अतिथि मानव भारती स्कूल के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर, वाइस प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रस्तुति की प्रशंसा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मानसून डे समारोह में म्यूजिक टीचर राजीव, डांस टीचर विनोद असवाल, टीचर नेहा तोमर, रूप श्री सजवाण, अर्चना, अनिल कंडवाल ने सहयोग किया।