दिल्ली के गार्गी कॉलेज में घुसे मनचलों ने की छेड़छाड़, संसद में उठा मुद्दा

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दिल्ली स्थित गार्गी कॉलेज में कल्चरल फेस्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक कार्यक्रम चल रहा था। तभी गेट के रास्ते कुछ मनचले लड़कों का गुट कॉलेज परिसर में घुस आया और वहां मौजूद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्राओं का कहना है कि उनमें से अधिकतर नशे में धुत थे, उनके द्वारा काफी बदतमीजी की गई साथ ही मारपीट भी की गयी।

गार्गी कॉलेज का ये मुद्दा संसद में भी उठा. जिस पर देश के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शिक्षण संस्थानों में इस तरह की घटनाओं का होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ इस प्रकार की घटना बेहद दुखद और निराशाजनक है,जो भी दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी गार्गी कॉलेज में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा दिल्ली में ये आखिर क्या हो रहा है, देश की बेटियां क्यों सुरक्षित नहीं हैं।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। गार्गी कॉलेज की कई छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया।