man vs wild में बोलो पीएम मोदी- प्रकृति से संघर्ष करोगे तो इंसान भी खतरनाक लगेंगे
जब जब एडवेन्चर का नाम आता है जब जब लोगो के मन में men vs wild के बेयर ग्रिल्स का नाम लोगो के जहन में उभर कर आता है… जहां एक तरफ बेयर ग्रिल्स मुश्किल हालातो से बच निकलने के उपाये बताते है, तो वही उन्हे देखकर लोगो को मोटीवेशन भी मिलती है… और शायद इसी जजबे को देखते हुए पीएम मोदी से भी नही रहा गया और निलक पड़े जंगल पर राज करने… जी हां देश के पीएम मोदी डिसकवरी चैनल के men vs wild में बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर के लिए जिम कॉर्बेट में पहुंचे है… जैसा की आप सभी जानते है की पीएम मोदी अपने प्रयावरण को लेकर बेहद ही सवेंदनशील रहते है… और पर्यावरण को सुरक्षित रखने लिए तरह तरह की योजनाए भी चलाते रहते है… तो फिर ऐसे कैसे हो सकता है की पीएम मोदी हरी भरी वादियों के बीच हो और प्रकृति से जुड़ी बाते ना करे… जी हां पीएम मोदी ने देश के लिए पर्यावरण से जुड़ी कुछ अहम बात कही है.. आपको बता दे की जब ग्रिल्स ने पीएम मोदी से कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है… तो इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ ही खतरनाक लगेगा… तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे…. लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ है, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं…. वही इस इस एपीसोड़ में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली…. वही इस एपिसोड की खास बात ये है की ये एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया जा रहा है… इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा…. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं…