क्रू मेंबर्स को एक मिलियन डॉलर से भी अधिक वेतन का भुगतान करने में असफल शराब कारोबारी विजय माल्या के 93 मिलियन डॉलर के लग्जरी जहाज (याच) को माल्टा में जब्त कर लिया गया। माल्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत उसकी 95 मीटर लंबे इंडियन इंप्रेस को बंदरगाह के अधिकारियों ने कहीं और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय, ब्रिटेन, पूर्वी यूरोपियन वर्करों समेत 40 से अधिक क्रू मेंबर्स को पिछले सितंबर माह के बाद से वेतन नहीं मिला।
बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार है माल्या
देश के सबसे बड़े शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार है और फिलहाल, लंदन में है। 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर गायब होने वाले विजय माल्या के प्रत्यर्पण की तमाम कोशिशें जारी हैं। भारत के अलावा अन्यत्र जगहों पर माल्या के अधिकतर संपत्ति को जब्त कर लिया गया है या फिर फ्रीज कर दिया गया है। इस मामले की सुनवाई अभी वेस्टमिंस्टर की अदालत में हो रही है।
इसके अलावा लंदन के हाई कोर्ट की ओर से 12 फरवरी को माल्या से सिंगापुर के एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी को 90 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया। इस मामले में कई ऐसे एयरक्राफ्ट हैं जो विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा बीओसी एविएशन से 2014 में लीज पर लिए गए थे।