अतिक्रमण हटाते वक्त पानी की टंकी से मिला नर कंकाल, पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल | Nation One

नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देशों पर नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान नगर में गिरासू भवनों को भी गिराया जा रहा है। इसी के साथ एक टंकी से नरकंकाल बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और कंकाल का डीएनए सेंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया है। कंकाल के मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि ये घटना उत्तराखंड के कोटद्वार की है, यहां झंडाचौक के पास एक पुराने भवन को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान भवन स्वामी ने अपने पुराने मकान को तोड़ने के लिए मजदूर लगाये हुए थे। मजदूरों ने जब मकान की टंकी को तोड़ना शुरू किया तो उनके होश उड़ गये। टंकी को तोड़ने के दौरान पहले कंकाल की खोपड़ी मिली और उसके बाद पूरा कंकाल बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है, कंकाल का डीएनए सेंपल लेकर इसे जांच के लिये भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का।

जानकारी के अनुसार मकान पिछले दस साल से खाली पड़ा हुआ था और यहां कोई जाता भी नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की मुहीम चल रही है। कई भवनों के आगे किये गए अतिक्रमणों को प्रशासन हटा रहा है, इसी कड़ी में कुछ भवन स्वामी भी अपने पुराने भवनों को तोड़ रहे थे। इसी दौरान ये कंकाल बरामद हुआ है, जिससे यहां हड़कंप मचा हुआ है।