बैकलेस ड्रेस में मलाइका का बोल्ड अंदाज

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशन और बोल्ड स्टेंटमेंट के लिए चर्चा में बनी रहती है। इसी महीने मलाइका ने अरबाज खान से कानूनी तौर पर तलाक ले लिया है फिलहाल, वे बेटे अरहान के साथ सिंगल हैं। मलाइका फिल्ममेकर करण जौहर के जन्मदिन की पार्टी में भी थीं। इस पार्टी में शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे पहुंचे थे। इसी पार्टी की एक तस्वीर मलाइका ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर साझा की है। फोटो में मलाइका का बोल्ड अवतार साफ नजर आ रहा है। इस बैकलेस ड्रेस में मलाइका अपना टैटू भी दिखा रही हैं।
वैसे, मलाइका को कई मौके पर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा गया है। इस फोटो की खासियत अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता नंदा हैं। तस्वीर में मलाइका और श्वेता की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। दोनों ही अपने एक्सप्रेशन्स से इसमें कहर ढा रही हैं। श्वेता-मलाइका की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
गौरतलब है कि, मलाइका अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अरबाज खान और बेटे अरहान खान के साथ पॉपस्टार जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट नवी मुंबई में अटेंड किया था। कॉन्सर्ट के अलगे दिन ही मलाइका अरबाज से कानूनी तौर पर अलग हुई थीं।
मलाइका और अरबाज की 1998 में शादी हुई थी। इनका बेटा अरहान 14 साल का है। मलाइका और अरबाज को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो ’पॉवर कपल’ में साथ देखा गया था। इस शो को दोनों ने कुछ समय के लिए एक साथ होस्ट किया था। बाद में मलाइका ने शो छोड़ दिया था। पिछले साल मार्च महीने में इनके अलगाव की खबरें आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *