बड़ा हादसा: गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 की मौत, 2 लापता
भोपाल: भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 11 लोगों की जान चली गई है। जबकि अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है।
मूर्ति के नीचे आए श्रद्धालु…
जानकारी के मुताबिक यह हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ। यह हादसा सुबह 4. 30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है।
Madhya Pradesh: 11 bodies recovered at Khatlapura Ghat in Bhopal after the boat they were in, capsized this morning. Search operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/mEMSJdzhE9
— ANI (@ANI) September 13, 2019
मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट को दिए जांच के आदेश…
वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है। इसके अलावा मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही गयी है।
ये भी पढ़ें: PHOTOS: ट्रेडिशनल लुक में नज़र आयी दीपिका, नंगे पांव दर्शन करने पहुंची लालबाग…
ये भी पढ़ें: 13 सितंबर-28 सितंबर: इस पितृ पक्ष पितरों के आशीर्वाद से बदलेगी किस्मत…