अपनी पहली ही फ़िल्म “परदेस” से बॉलीवुड और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी अब भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकीं हो। मगर आज भी वह किसी ना किसी वजहों से सुर्खियों में जरूर बनी रहती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है।
महिमा चौधरी ने फिल्मों से बेशक दूरी बना ली है। लेकिन अब भी वह अपने फैन्स से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी हुई हैं।
वैसे तो अक्सर महिमा को सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर बोलते और अपना पक्ष रखते देखा गया है। लेकिन इस बार उन्होंने इन सब से परे बॉलीवुड से जुड़े एक काले सच का पर्दाफाश किया है।
जी हां, दरअसल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने पहले के समय में एक्ट्रेसेज के साथ हुई असमानता पर बात की और बताया की पहले अदाकाराओं के रिलेशनशिप का असर उनके काम पर पड़ता था।
महिमा ने बताया की पहले के समय में अगर आप किसी को डेट कर रही हैं तो लोग लिखने लगते थे कि वह सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस ही चाहते हैं, जिसने कभी किसी को किस तक न किया हो।
यही नही महिमा ने आगे कहा कि अगर किसी एक्ट्रेस की शादी हो गई है तो फिर तो उनका करियर खत्म और अगर आपके बच्चे है तो समझो आपका करियर पूरी तरह से चौपट हो गया।
महिमा के मुताबिक, आज के दौर के एक्टर्स अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ अपना करियर चला सकते हैं, जबकि पहले एक्टर्स को भी अपनी नीजी जिंदगी छुपानी पड़ती थी।
बात करें अगर महिमा चौधरी के करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से अपने फिल्मी सफर की शुरुवात की थी।
इसके बाद वह दाग, धड़कन, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ी 420, साया, बागबान, एलओसी कारगिल और गुमनाम जैसी फिल्मों में नजर आई। एक सफल एक्ट्रेस होने के बाद भी महिमा अपनी निजी जिंदगी के कारण बड़े पर्दे से दूर होती गईं।
दरअसल साल 2006 में महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और शादी के एक साल बाद यानी कि साल 2007 में वह बेटी अरियाना की मां बनीं। हालांकि मालूम हो कि शादी के कुछ साल बाद ही महिमा ने अपने पति बॉबी से तलाक ले लिया था।