ट्रोल हुए महेश भट्ट, यूजर ने कहा आपकी वजह से असुरक्षित है बॉलिवुड | Nation One

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मिडिया पर यूजर्स कुछ बॉलिवुड सिलेब्स को निशाने पर ले रहे है। वहीं बॉलिवुड इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म के आरोप भी लग रहे हैं। कुछ सिलेब्स को लोग लगातार ट्रोल कर रहें है जिनमें से एक है जाने मानें फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट।

हाल ही में महेश भट्ट अपने एक ट्वीट के चलते काफी ट्रोल हो गए है। दरअसल, महेश भट्ट ने आजाद समाज की परिभाषा समझाते हुए अमेरिका के डिप्लोमैट Adlai Ewing Stevenson के एक विवरण को साझा करते हुए लिखा कि, ‘आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।’

इस ट्वीट पर लोगो की प्रतिक्रियाऐं देखने लायक है। एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘मेरी आजाद सिनेमा की परिभाषा है, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें बाहर का होना और किसी ‘सिनेमा से जुड़े पिता’ का नाम होना सुरक्षित बात हो।’

https://twitter.com/heymaniish/status/1281425540251971584

वहीं कई यूजर्स ने महेश भट्ट को काफी तीखे जवाब दिये।

https://twitter.com/niranja94846470/status/1281584608769761281

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट