सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मिडिया पर यूजर्स कुछ बॉलिवुड सिलेब्स को निशाने पर ले रहे है। वहीं बॉलिवुड इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म के आरोप भी लग रहे हैं। कुछ सिलेब्स को लोग लगातार ट्रोल कर रहें है जिनमें से एक है जाने मानें फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट।
हाल ही में महेश भट्ट अपने एक ट्वीट के चलते काफी ट्रोल हो गए है। दरअसल, महेश भट्ट ने आजाद समाज की परिभाषा समझाते हुए अमेरिका के डिप्लोमैट Adlai Ewing Stevenson के एक विवरण को साझा करते हुए लिखा कि, ‘आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।’
“My definition of a free society is a society where it is safe to be unpopular." – Adlai Stevenson
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) July 10, 2020
इस ट्वीट पर लोगो की प्रतिक्रियाऐं देखने लायक है। एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘मेरी आजाद सिनेमा की परिभाषा है, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें बाहर का होना और किसी ‘सिनेमा से जुड़े पिता’ का नाम होना सुरक्षित बात हो।’
https://twitter.com/heymaniish/status/1281425540251971584
वहीं कई यूजर्स ने महेश भट्ट को काफी तीखे जवाब दिये।
U r the reason behind the Sushant Sir sucide.
— CRS gaming (@Pradhangaming01) July 10, 2020
https://twitter.com/niranja94846470/status/1281584608769761281
Sardar of nepotism
— Alina❤🇳🇵❤ (@Alina94063961) July 10, 2020
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट