महाराष्ट्र: कुल्हाड़ी से काटकर चार नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या | Nation One

महाराष्ट्र के जलगांव से एक चौकाने वाली खबर आ रही है। एक परिवार के चार नाबालिग बच्चों को एक किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि यह परिवार मध्य प्रदेश से जलगांव में काम करने के लिए आया था। जलगांव के बोरखेड़ा गांव में मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां यह परिवार खेती करता था।

वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बोरखेड़ा गांव के खेत में इन चारों बच्चों के शव लटके हुए मिले, जिसके बाद पूरे गांव में गुस्से और शोक का माहौल है। बता दें कि, मृतक बच्चों में 12 वर्षीय लड़की सईता, 11 साल का रावल, आठ साल का अनिल और तीन साल की सुमन शामिल है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन चारों बच्चों की लाश मालिक मुस्तफा का खेत में ही लटकी हुई मिली।

पुलिस को जांच में यह पता चला है कि इन चारों बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है। पुलिस को इस बात का शक है कि चारों हत्याओं में एक ही कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया। वहीं पूरे इलाके को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।