Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नए सीएम शिंदे ने दिखाया जोश, बोले- मेरा एक भी विधायक हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा | Nation One
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की राजनीति जोरो-शोरों से चल रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी जोश में है। उन्होनें ऐलान किया कि,अगर उनके साथ शामिल एक भी विधायक अगला विधानसभा चुनाव हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
जानकारी के मुताबिक, उन्होनेंं एक रैली के दौरान कहा कि, मुझे विश्वास है कि हमारे साथ के सभी 50 विधायक चुनाव जीतेंगे। साथ ही कहा शिंदे अगले चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 200 सीटें मिलेंगी।
Maharashtra Politics: सीएम शिंदे ने कहा कुछ ऐसा
दरअसल शिंदे ने समर्थक विधायक अब्दुल सत्तार की एक रैली को संबोधित किया था। साथ ही उन्होनें स्वीकार किया कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले एमवीए के कारण नाटकीय विद्रोह के परिणामों से चिंतित थे।
इसे भी पढ़े – Bundelkhand Expressway: अखिलेश यादव ने शेयर की बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की तस्वीर, डिजाइन के लिए कहा कुछ ऐसा | Nation One
साथ ही कहा कि, जब यह सब हो रहा था, शुरू में कुछ 30 विधायक थे, फिर 50 विधायक .. वे सभी मुझे प्रोत्साहित और समर्थन कर रहे थे। लेकिन, मैं चिंतित था, मैंने सोचा कि उनका क्या होगा क्योंकि वे उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक करियर मेरे साथ दांव पर लगा दिया था।
उद्धव गुट को बड़ा सदमा
जानकारी के मुताबिक, पालघर जिले में उद्धव गुट की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पालघर जिले में शिवसेना के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समूह में शामिल हो गए है।