Maharashtra Politics: जहां एक तरफ महाराष्ट्र में सियासी संकट ने अपने पैर पसार रखें है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।
बता दें कि राज्य के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल से मंत्रीपद को हटा दिया है। देखा जाए तो यह एक बड़ा कदम है और आदित्य ठाकरे के इस कदम के मायने क्या है कि अब नहीं रहेगी उद्धव ठाकरे सरकार? इस पर आज फैसला हो जायेगा।
Maharashtra Politics: इस वजह से मंडरा रहे संकट के बादल
जानकारी के अनुसार शिवसेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों के बागी होने से उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
इसे भी पढ़े – UP News: अब यूपी में इस माध्यम से मालिक बनेगी जनता, CM योगी दस लाख ग्रामीणों को देंगे घरौनी | Nation One
दरअसल एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 34, 6 निर्दलीय और उद्धव सरकार का समर्थन करने वाले कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। शिंदे की मंशा अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ने की है, जो मुंबई में हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें।
महाराष्ट्र में इतना है बहुमत का आंकड़ा
फिलहाल शिंदे के खेमे में 40 विधायक हैं। बीजेपी के पास 113 हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां पर बहुमत का आंकड़ा 145 है।
शिंदे को लेकर बीजेपी को अगर 41 विधायकों का समर्थन मिल जाता है तो उसके पास 154 का आंकड़ा हो जाएगा, जो बहुमत को पार कर जाएगा
जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे ने प्रोफाइल तब चेंज किया है जब थोड़ी ही देर पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया था कि उनका बागी गुट के मुखिया एकनाथ सिंदे से फोन पर एक घंटा बात हुई।
इसे भी पढ़े – Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप के कहर ने ली 255 लोगों की जान, पाकिस्तान के कई इलाकों में भी धरती हिली | Nation One
उन्होंने दावा किया था कि दोनों तरफ से एक-दूसरे के प्रति रोष या विरोध की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कह दिया था कि ‘ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता जाएगी तो आएगी भी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहें है कि शायद चीजें हाथ से निकल गई हैं ।