Maharashtra Political Crisis : सियासी संकट के बीच शिवसेना की बढ़ी चिंता, फडणवीस ने शिंदे से की मुलाकात | Nation One

Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र की राजनीति में संकट जारी है। इसी बीच घमासान में बीजेपी भी सक्रिय होती नजर आ रही है।

आपको बता दें कि देर रात गुजरात में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात की खबर सामने आई है।

हालांकि अभी तक बीजेपी ने बैठक को लेकर चुप्पी साध रखी है। इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि बीजेपी का इस राजनीतिक बवाल से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि अब शिंदे और फडणवीस की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Maharashtra Political Crisis : बागी विधायकों को विधानसभा में मान्यता

वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी चाहती है कि शिवसेना के बागी विधायकों को विधानसभा में मान्यता मिले या फिर विधायक दल और सांसदों के साथ सांगठनिक स्तर पर शिवसेना में फूट पड़ जाए।

इस बीच महाराष्ट्र में बागी विधायकों को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कार्रवाई करने की बात कही है।

इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि कब तक गुवाहाटी में छिपोगे, चौपाटी में आना पड़ेगा। इससे पहले शनिवार को राउत ने कहा था कि विधायकों के इस कदम से शिवसेना कार्यकर्ता काफी नाराज हैं।

Also Read : Zomato : बिक गई 10 मिनट में राशन पहुंचाने वाली कंपनी, जोमैटो के साथ हुआ 4,447 करोड़ रुपये में सौदा | Nation One